CHHOR DENGE LYRICS – NORA FATEHI Hindi Songs
Chhor Denge Lyrics ft Nora Fatehi by Parampara Tandon is latest Hindi song with music given by Sachet-Parampara. Chhod Denge song lyrics are written by Yogesh Dubey and video is directed by Arvindr Khaira.
Song Details
Song Title : Chor Denge
Singer : Parampara Tandon
Starring : Nora Fatehi
Lyricist : Yogesh Dubey
Label : T-Series
Chor Denge Lyrics In English
Chor Denge Lyrics In Hindi
दिल टूटा लेकर मुस्कुरा के
चलना सिख दिया
धोखे ने तेरे हमें
संभालना सिखा दिया
हो मन भर गया है जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनेंगे
उसी दिन ही छोर देंगे
हो मन भर गया है जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनेंगे
उसी दिन ही छोर देंगे
हो हो हसने ना देंगे तुम्हें
रोने ना देंगे
पल पल बाद याद आयेंगे
सोने ना देंगे
ना यकीन किसी पे है
तुम कभी कर पाओगे
कुछ इस तरह से तुमको
दिल ही दिल में तो देंगे
हो मन भर गया है जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनेंगे
उसी दिन ही छोर देंगे
दिल लगाना के लिए चले जाना
गेरो की तुम बाहों में
याद मेरी ही आएगी
देखोगे जब तुम इनकी निगाहों में
हो हो ना छुपा पाओगे तुम
आंसू इतने देंगे
दर्द बनके हम तुम्हारे
ज़ेहन में उतरेंगे
मौत से मिला के तुमको
जिंदा ही छोड़ देंगे
हसरा पे लाके किस्से को
हसीन मोड देंगे
हो मन भर गया है जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनेंगे
उसी दिन ही छोर देंगे
मरते हुए को बिखरते हुए को
तड़पता हुआ छोड़ के
अरे तुम क्या जानोगे
कितना मज़ा आता है दिल तोड़ के
आने ना देंगे
आँखों में अपनी हम नमी
अरे बन’ने ना देंगे
तुमको हम अपनी कमी
ना कोई सवाल करना
ना कोई जवाब देंगे
गिनते गिनते थक जाओगे
ज़ख्म बेहिसाब देंगे
No comments:
Post a Comment